विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) के रूप में दिल्ली पुलिस में तैनात एसएन श्रीवास्तव ने आज (29 फरवरी) दिल्ली पुलिस के आयुक्त के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर अमूल्य पटनायक के स्थान पर पदभार संभाला है। चार्ज लेते ही नए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता दिल्ली में शांति बहाल करना होगा, यहां सभी वर्ग के लोग मिलजुल कर रहते हैं।

बता दें कि अमूल्य पटनायक का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है, उनका कार्यकाल अक्सर विवादों में ही रहा है। जामिया हिंसा, जेएनयू हिंसा, तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प को उनकी सबसे बड़ी असफलताओं से जोड़कर देखा जाता है। एसएन श्रीवास्तव की बात करें तो इससे पहले एसएन श्रीवास्तव की तैनाती दिल्ली में हिंसा के बीच विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) के तौर पर की गई थी। दिल्ली का जिम्मा मिलने से पहले एसएन श्रीवास्तव जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात थे।

अमूल्य पटनायक के रिटायर होने के बाद शनिवार को एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में चार्ज लिया। उन्होंने कहा, मेरी पहली प्राथमिकता शहर में शांति बहाल करना और सांप्रदायिक सौहार्द वापस लाना है। देशहित में सब सहयोग दें। मैं अपील करना चाहता हूं। दिल्ली हिंसा पर दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा, इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा केस दर्ज कर रहे हैं, जो भी इसमें शामिल हैं उनको गिरफ्तार करने का प्रयास है ताकि किसी की फिर हिम्मत न हो दोबारा इस प्रकार की घटना करने की।

Previous articleउत्तर भारत में कई जगह बारिश और ओले गिरे, खराब मौसम के चलते 14 फ्लाइट डायवर्ट
Next articleसभी धर्मों के लिए महत्वपूर्ण है अयोध्या : डॉ. कृष्ण गोपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here