दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा के बाद तेजी से हालात सामान्य हो रहे हैं। उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को बृजपुरी रोड स्थित अरुण मॉडर्न स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। स्कूल खुल गए हैं। क्षतिग्रस्त चीजों को ठीक किया जा रहा है और नुकसान की भरपाई भी की जा रही है।
वहीं दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के उपचार में भेदभाव के आरोपों को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल और लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल प्रशासन ने पूरी तरह से झूठा एवं हतोत्साहित करने वाला बताया है। जीटीबी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि जो लोग इस तरह की खबरें फैला रहे हैं, वह हमें हतोत्साहित करना चाहते हैं, लेकिन हम अपना काम पूरी तत्परता से बगैर भेदभाव के कर रहे हैं। हमारे पास आपातकाल में जो मरीज आते हैं, हम उनका नाम, जाति या पता नहीं पूछते हैं। हम तुरंत उनका इलाज शुरू कर देते हैं। जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं उनकी मंशा गलत है। उल्लेखनीय है कि हिंसा के समय इस स्कूल को जला दिया गया था, जिसके बाद आज उप-राज्यपाल ने स्कूल का निरीक्षक किया।