दिल्ली हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपगी। इस रिपोर्ट में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया जाने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक यह रिपोर्ट तैयार है और शनिवार अथवा सोमवार को इसे सोनिया गांधी को सौंपा जा सकता है। एक सूत्र ने बताया कि कांग्रेस की टीम अपनी रिपोर्ट में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर सकती है। इस टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। कांग्रेस की इस टीम में मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल हैं। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Previous articleसंसद में दिल्ली हिंसा पर चर्चा नहीं होने को लेकर माकपा ने नाराजगी जतायी
Next articleकोरोना वायरस: भारतीयों को वापस लाने के लिए ईरान से बातचीत कर रही सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here