सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों –डेल और माइंडट्री के दो कर्मचारी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। दोनों कंपनियों ने अलग-अलग बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेल कर्मचारी अमेरिका से लौटा है। वह वहां टेक्सास भी गया था। माइंडट्री का कर्मचारी भी विदेश गया था। डेल टेक्नोलॉजी ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि अमेरिका से स्वेदश लौटने के बाद डेल इंडिया के दो कर्मचारियों का कोविड-19 को लेकर परीक्षण किया गया। ये लोग टेक्सास के राउंड रॉक में कंपनी के कार्यालय में गये थे।

एक कर्मचारी निगेटिव पाया गया जबकि दूसरा पॉजिटिव पाया गया, उसे पृथक केंद्र में रखा गया है।’’ कंपनी ने कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन, रोग नियंत्रण केंद्र के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करके डेल टेक्नॉलोजी के सदस्यों और समुदायों के लिए कदम उठा रही है और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तालमेल कर आगे बढ़ रही है। माइंडट्री ने कहा कि विदेश यात्रा से लौटा उसका एक कर्मचारी 10 मार्च,2020 को कोविड परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया। कंपनी ने कहा,‘‘ कर्मचारी और उसके परिवार के सदस्यों को पृथक केंद्र में चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। उसे और उसके परिवार को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। इस कर्मचारी ने यात्रा से लौटने के बाद स्वयं ही अपने को दूसरों से अलग कर लिया और माइंडट्री के कार्यालय नहीं गया और न ही अपने सहकर्मियों से नहीं मिला।’’ माइंडट्री ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों के साथ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपने कार्यालयों में पूरी सतर्कता के साथ एहतियात बरत रही है।

Previous articleभाजपा ने सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया
Next articleसीएपीएफ के कामों में तेजी लाने के लिये गृह मंत्रालय ने बनाईं दो विशेष समितियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here