देश की आबादी के 2050 में बढ़कर 160 करोड़ तक पहुंच जाने की चेतावनी देते हुए भाजपा के एक सदस्य ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार से दो बच्चों की नीति लागू करने की मांग की। भाजपा के संजय सेठ ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि देश की आबादी जिस तरीके से बढ़ रही है, बहुत जल्द यह चीन को पीछे छोड़ देगा और साल 2050 तक आबादी बढ़कर 160 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

उन्होंने कहा कि इससे संसाधनों पर पड़ने वाले दबाव की कल्पना करना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आबादी पर नियंत्रण के लिए सरकार दो बच्चों की नीति को लागू करे और इस नीति का पालन नहीं करने वालों को सारी सरकारी सुविधाओं से वंचित करने का प्रावधान किया जाए। द्रमुक के टी आर परविंदर ने ट्रांसजेंडरों के सामाजिक उत्थान के लिए उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग की। भाजपा के सी आर पाटिल एवं लल्लू सिंह, कांग्रेस के एन प्रतापन और जनता दल यू के कौशलेंद्र कुमार ने भी लोक महत्व के मुद्दे उठाए।

Previous articleकोरोना वायरस से निपटने के चौतरफा तैयारी करे सरकार
Next articleकोरोना वायरस को लेकर अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार हुई सख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here