प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहरायी। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को नवरोज की बधाई दी और कहा कि यह त्योहार दोनों देशों के बीच साझा विरासत और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है।
बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने विशेष रूप से कोविड-19 महामारी को लेकर क्षेत्र में उत्पन्न हुए हालातों पर चर्चा की और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। सोमवार को कोविड-19 आपात कोष में योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को धन्यवाद दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा था, “हमारे दक्षिण एशियाई पड़ोस के लिए एकजुटता दिखाते हुए कोविड-19 आपात कोष में एक मिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए अफगानिस्तान को धन्यवाद….. राष्ट्रपति अशरफ गनी।”