सीआरपीएफ के कैंप में एक जवान ने अपने साथी से हुए विवाद के बाद फायरिंग कर दी। राइफल की गोलियां लगने से दो जवानों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर में डल झील के पास सीआरपीएफ का वाटर विंग कैंप है। यहां तैनात दो जवानों के बीच मंगलवार दोपहर को किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ने पर एक जवान ने दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए जवानों के नाम सिजू और जल विजय हैं। दोनों ही सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल थे। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए दोनों जवान एक साथ ड्यूटी पर तैनात थे। इस घटना से पहले उनके और फायरिंग करने वाले जवान के बीच विवाद की कोई जानकारी नहीं थी।

Previous articleकोरोना: बीसीआई का प्रधानमंत्री को पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों को न्यूनतम भत्ता देने का अनुरोध
Next articleविराट और अनुष्का की अपील, लॉक डाउन में घर पर रहें वरना देश को चुकानी पड़ सकती है बहुत बड़ी कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here