कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले डीएमआरसी ने इस माह के अंत तक सेवाएं बंद रखने की घोषणा की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘21 दिन के देशव्यापी बंद के मद्देनजर सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में बुधवार से देशभर में 21 दिन के बंद की घोषणा की थी और देशवासियों से घरों में ही रहने को कहा था।

डीएमआरसी ने बुधवार को एक ट्वीट किया, ‘‘हमसे मेट्रो सेवाएं बंद रहने की अवधि के बारे में कुछ लोगों ने जानकारी मांगी है। यह सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा लागू बंद के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी।’’ इससे पहले, डीएमआरसी ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा था, ‘‘कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए हाल में किए गए निर्णयों के तहत 31 मार्च तक मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया है।’’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बुधवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 35 मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Previous articleचिकित्साकर्मियों का मनोबल नहीं तोड़ने की स्वास्थ्य मंत्री की लोगों से अपील
Next articleफिलीपीन में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ डॉक्टरों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here