उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान की गई आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छानबीन कर रही है। इस हत्याकांड में पुलिस ने यूपी के संभल से एक शख्स को हिरासत में लिया है। इसकी पहचान नाजिम के रूप में की गई है। पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने उसके नाम का खुलासा किया था, जिसके बाद उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार चांद बाग इलाके में बीते 25 फरवरी को हुए दंगों के दौरान आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया गया था। इस बाबत हत्या का मामला दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन क्राइम ब्रांच की एसआईटी को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सलमान सहित तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश चल रही थी।
पूछताछ के दौरान आरोपी सलमान ने अपने कुछ अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। इसकी मदद से पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। हाल ही में क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि हत्या में शामिल नाजिम संभल में छिपा हुआ है। इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां छापा मारकर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि वह उसकी भूमिका को लेकर छानबीन कर रहे हैं। अगर हत्या में उसकी भूमिका पाई गई तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अंकित हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एसआईटी अब तक इस हत्या के मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार की जा चुकी है। पुलिस ने सबसे पहले सलमान को गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ के बाद फिरोज, जावेद, गुलफाम, शोएब और अनस को गिरफ्तार किया गया था।