दिल्ली पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे शब-ए-बरात मनाने के लिए घरों से बाहर न निकलें। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे लॉकडाउन का पालन करें। मुस्लिम धर्म गुरुओं और आरडब्लूए से भी पुलिस ने सहयोग करने की अपील की है। दिल्ली पुलिस ने एक पोस्टर भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 8 और 9 अप्रैल को शब-ए-बरात के मौके पर लोग घरों में ही रहें और लॉकडाउन के दौरान पुलिस का सहयोग करें। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के खिलाफ मुस्लिमों को उकसाने के लिए सोशल मीडिया मंचों पर बड़े स्तर पर भड़काऊ वीडियो डाले जा रहे हैं। तथ्यों की जांच करने वाली सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी वॉयेजर इंफोसेक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो भारत के साथ ही अन्य देशों में भी तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी ने यह रिपोर्ट भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र को सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना को लेकर गलत जानकारियों तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी परामशोर्ं के खिलाफ धर्म की आड़ में भड़काऊ सामग्रियां तैयार की जा रही हैं। इनका प्रचार-प्रसार करने में टिकटॉक को मुख्य माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। वहां से इन्हें वाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया मंच पर भी शेयर किया जा रहा है। गौरतलब है कि टिकटॉक चीन की कंपनी द्वारा तैयार एप है। यह वीडियो आधारित सोशल मीडिया है। इस बारे में पूछे जाने पर टिकटॉक व ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हम ऐसी सामग्री को हटा रहे हैं, जो सरकार के परामर्श के खिलाफ हैं।

 

 

Previous articleजांच के लिए मरकज में पहुंची क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम
Next articleदिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के दो और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here