अप्रैल महीने का पहला सप्ताह बीतने की ओर है और इसी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप के साथ गर्मी भी दस्तक दे चुकी है। माना जा रहा है कि आगामी एक पखवाड़े के भीतर दिल्ली-एनसीआर का तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा, संभव है अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाए।

पिछले एक सप्ताह से सुबह-शाम बेहद हल्की सर्दी के बीच दिन में तीखी धूप निकल रही है, जिससे खुल आसमान के नीचे खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। रविवार को भी तीखी धूप ने लोगों को काफी परेशान किया। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं, लेकिन रविवार शाम होते-होते गर्मी ने ऐसा अंदाज बदला कि लोगों के पसीने छूटते नजर आए। गर्मी और तेज धूप का अंदाज बता रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से इजाफा होगा। इसी सप्ताह मंगलवार-बुधवार तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चले जाने के आसार हैं।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, गर्मी और तीखी धूप का दौर इसी तरह जारी रहा तो एक सप्ताह के भीतर लोग अपने कूलर लगाने के साथ एयर कंडीशन चलाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। खासकर, दिल्ली-एनसीआर में मौसम के हालात इसी ओर इशारा कर रहे हैं।

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में थोड़ा बदलाव जरूर आएगा, लेकिन गर्मी का दौर जारी रहेगा। तेज धूप और गर्मी के बीच न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी इजाफा होगा। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत की मानें तो आने वाले समय में तेज धूप और गर्मी का दौर तेज होगा। इसी के साथ आगामी 20 अप्रैल तक अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

रविवार को 34 डिग्री के पार हुआ पारा

जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है, तेज धूप और गर्मी भी बढ़ रही है। रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री था, तो अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आयानगर में अधिकतम तापमान 34.6 तो पाल में 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग पहले ही इस बात संभावना जता चुका है कि इस बार अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 1.5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा। वहीं, अप्रैल महीने के अंत में लू चलने के भी आसार हैं।

 

 

Previous articleदिल्ली के सबसे बड़े रैन बसेरे में शुरू हुआ मैजिक शो, प्रशासन ने जीता दिल
Next articleएम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखा खत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here