कोरोना वायरस को मात देने के लिए सभी लोग घर में रहकर लॉकडाउन का पालन कर राष्ट्र रक्षा में योगदान दें। इसी तरह इस वैश्विक संकट से पार पाया जा सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि जागरूक होकर स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है। भाजपा दिल्ली प्रदेश की मंत्री सुमित्रा दहिया ने यह बातें ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में गरीब लोगों को खाने के पैकेट व राशन बांटते हुए कहीं।
सुमित्रा दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रही है। सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, छींक, खांसी आने व बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह लें और जांच कराएं। साबुन के बार-बार हाथ धोएं व सैनिटाइजर से हाथ साफ करें। खांसते या छींकते वक्त अपनी नाक व मुंह को टिश्यू पेपर से ढकें।
कोरोना वायरस से बचाव के तरीके अपनाएं और सजग रहें। खुद जागरूक होकर घर में रहें और अपने परिचितों और रिश्तेदारों को भी फोन व मैसेज कर घर में रहने के लिए जागरूक करें। इस दौरान गरीबों लोगों को खाने व राशन के साथ साबुन व मास्क भी बांटे गए। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले डॉक्टर, सफाई कर्मचारी समेत अन्य योद्धा, जो विभिन्न तरीके से अपनी जान पर खेलकर आम जन को कोरोना से बचाने में जुटे हैं। इनका हम सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए।
वहीं, लॉकडाउन के कारण परेशानी ङोल रहे लोगों की मदद के लिए चिराग दिल्ली निवासी समाजसेवी रविंद्र सहरावत आगे आए हैं। उनकी तरफ से गांव व आसपास रहने वाले लोगों के लिए रोजाना भोजन व राशन की व्यवस्था की जा रही है। र¨वद्र सहरावत ने बताया कि घर की महिलाएं सुबह से ही भोजन बनाने में जुट जाती हैं। वहीं, पुरुष घर-घर जाकर भोजन व राशन बांटते हैं। इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।