दिल्ली स्थित मरकज के तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी छिपाने वाले 150 लोगों के विरुद्ध मुंबई में मामला दर्ज किया गया है। इन सभी तब्लिगियों को जगह- जगह क्वारंटाईन कर दिया गया है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई में छिपे अन्य तब्लिगियों को तत्काल पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की चेतावनी दी है।

दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज में शामिल होने वाले 150 लोगों की जानकारी मिलते ही आजाद मैदान पुलिस स्टेशन ने मुंबई नगर निगम की शिकायत पर मंगलवार को मामला दर्ज किया है। इनमें आमीर अनिस रेहमान खान, फैयाज शिरगावकर, अली हुसेन रहिमतुल्ला शेख, मो. नाहिद अहमद शेख, इस्माइल इब्राहिम सिद्दीकी, अब्दुल अजिज खान, मोहम्मद हमजा, सरफराज मोदी, मोहम्मद अल्ताफ खान, सोहेल मोहम्मद मुक्तार पटेल आदि शामिल हैं। इन लोगों को मुंबई के विभिन्न इलाकों में क्वारंटाइन किया गया है।

 

Previous articleबाहरी राज्यों में बसे पीओके शरणार्थियों को दिया जाये डोमिसाइल का लाभ : चंद्र मोहन शर्मा
Next articleमहाराष्ट्र में 50 तब्लीगी फरार, गृहमंत्री ने दी कठोर कार्रवाई की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here