एजेंसी।
(फरीदाबाद) फरीदाबाद के 13 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
फरीदाबाद (एजेंसी)। फरीदाबाद जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए शहर के 13 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। अब इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों की जांच की जाएगी। इसमें थर्मल स्क्रीनिंग होगी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दर्ज की जाएगी। जिला प्रशासन ने जिन 13 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है उनमें सेक्टर-11, सेक्टर 37, सेक्टर 28, बड़खल गांव, ग्रीन फील्ड कालोनी, ए सी नगर, फतेहपुर तागा, खोरी, सेक्टर-16, सेक्टर 3, मोहना, रनहेरा, चांदपुर अरुआ शामिल हैं। जिले में अब 27 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 6 मामले मंगलवार को सामने आए, जबकि सात मामले सोमवार को मिले थे। कुल मरीजों में दो स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 25 अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं गुरुग्राम में अब तक 18 मामले सामने आए हैं। इनमें 9 ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 अभी भी भर्ती हैं। मंगलवार को जिले दो नए मरीजों की पुष्टि हुई। तो वहीं पलवल और अब 26 मामलों की पुष्टि हुई हैं।