मदरलैंड संवाददाता सारण।
नगरा(सारण)
प्रखंड क्षेत्र के नगरा फीडर से सबंधित गांव में बुधवार की दोपहर से मेंटेनेंस कार्य के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया गया है।बतादे की मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली को चार घँटे तक नगरा फीडर के पोझि पॉवर हाउस,नगरा पॉवर हाउस तथा जलालपुर पावर हाउस के उपभोक्ताओं की पावर सप्लाई चार घँटे तक बाधित किया गया था।इस सबंध में कनीय विधुत अभियंता मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी ने बताया कि विधुत विभाग के ऑफिस में एक मिटिंग कर सभी कर्मचारियों को कहा गया था कि समय पर ही मरम्मत का कार्य करें।जो कि समय से मेंटेनेंस कार्य के बाद क्षेत्र में बिजली कि सप्लाई कार्य शुरू कर दिया गया है।