मदरलैंड संवाददाता बगहा।
बगहा(मदरलैण्ड वॉइस) बगहा अनुमंडल के सेमरा गांव में 15 वर्षो बाद याद आया अपना गांव बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज खरहट त्रिभौनी के ग्राम त्रिभौनी के हरिशंकर प्रसाद आज से 15 वर्ष पहले गांव छोड़कर लुधियाना जिला के दोराहे शहर में अपने पूरे परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहा था । वहां पर उन्होंने एक चाय की दुकान खोलकर उस चाय दुकान के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे । और 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें अपनी गांव की याद नहीं आ रही थी । लेकिन लॉकडाउन के कारण लुधियाना जिला के दोराहे शहर में लॉकडाउन के कारण वहां की फैक्ट्री, चाय दुकान बंद कर दी गई हैं । वहां के लोग घर से निकलना बंद कर दिए हैं । जिसके कारण चाय की बिक्री इनकी ठप हो गई ।और भुखमरी के कगार पर आ गए । उसके बाद उन्होंने अपना गांव याद किया कि वही रहकर अपना जीवन बिताएंगे जो मोटरसाइकिल पर तैयार झाझा के सहारे लुधियाना से 9 दिन के बाद अपने गांव त्रिभौनी पहुंचे । हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि हम लोग लुधियाना से चले तो काफी रास्ते में समस्या झेलनी पड़ी । बॉर्डर पर या प्रशासन के पकड़े जाने पर हम लोग अपना साक्ष्य और समस्या बताने के बाद वहां के प्रशासन द्वारा हम लोग को छोड़ दिया जाता था । जहां रात होती थी वहां अपने परिवार के साथ रात बिता कर पुनः फिर अपने मोटरसाइकिल पर बने झाझा पर सवार होकर चल देते थे जो लुधियाना से यहां आने में हम लोग को 9 दिन लगा यहां आने के बाद हम लोग स्कूल में ठहरे हुए हैं । पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम ने बताया कि इस की सूचना मुझे मिली हैं मैं अपने स्तर से जांच कर इन्हें रहने की व्यवस्था विद्यालय मे कि जाऐगी । तथा खाने-पीने की भी व्यवस्था भी यथासंभव कराया जाएगा ।