मदरलैंड संवाददाता कटिहार।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन का संकट नहीं हो, इसके लिए केन्द्र सरकार ने नि:शुल्क गेहूं बांटने के लिए आवंटन कर दिया है। कटिहार के जिलापदाधिकारी कँवल तनुज ने बताया कि जिले में 68000 लोगों का राशन कार्ड किसी कारण नहीं बन पाया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वैसेे पात्र लोगों को नि:शुल्क गेहूं, चावल का वितरण 20 अप्रेल तक कर दिया जाएगा। जिन्होंने पूर्व में राशनकार्ड का अप्लाई किया था, लेकिन उसके रिजेक्ट होने का कोई ठोस कारण नहीं मिलेगा तो उन्हें भी राशन दिया जायगा। स्वीकृति होने योग्य आवेदनकर्ता को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मिलेगा। अंत्योदय, बीपीएल व अन्य श्रेणी (खाद्य सुरक्षा योजना) के लोगों को अप्रेल माह में निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। सभी प्रखंड के अधिकारीयों को पूर्व में प्राप्त आवेदनों की जांच के लिए सूचना दी गई है।
Previous articleबगहा अनुमंडल के सेमरा गांव में 15 वर्षो बाद याद आया अपना गांव बगहा…
Next articleस्लग-ग्रामीण इलाके में युवा कर रहें छिङकाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here