मदरलैंड संवाददाता मुजफ्फरपुर।
मुज़फ्फरपुर में अब ग्रामीणों के द्वारा आपस मे सहयोग कर गाँव को सेनेटाइजेशन करना सुरु कर दी है।
शहरी इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम तो सरकार द्वारा ही तेजी से चल रहा है लेकिन ग्रामीण ईलाको में अभी सरकार की ओर से फोकस नही है।ऐसे मे ग्रामीणों ने खुद आपसी सहयोग से सेनेटाइजेशन की सुरुआत कर दी है।ग्रामीणों ने इसके लिए कमिटी बनाकर ग्रामीणों से ही आपस मे आर्थिक सहयोग करके टैंकर में सेनेटाइजर बनाकर छिड़काव करते है।
इसमे ब्लिचिंग पावडर ,फिनाइल,नुबान, कीटनाशक, मिट्टी तेल मिलाकर घोल तैयार कर उसे हाइड्रोलिक नोजल से छिड़काव करते है।इससे ग्रामीणों में काफी खुसी है।वहीं इस मामले पर ग्रामीण ने बताया कि हम लोगों के द्वारा एक टीम बनाई गई है टीम बनाकर सभी जगहों चौक चौराहा सभी जगहों पर छिड़काव किया जाता है, कोरोना महाबीमारी से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में छिड़काव अपने स्तर से कर रहे हैं,