दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए बुधवार को दिल्ली सरकार को दो अस्पतालों की पेशकश की। एक में 50 बिस्तर हैं जबकि करीब करीब बनकर तैयार हो चुके दूसरे अस्पताल में 500 बिस्तर हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड मरीजों की संख्या में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखकर उसके प्रबंधन के लिए अस्पतालों समेत बुनियादी ढांचा विकसित कर रही है और होटलों एवं बारातघरों को भी स्वास्थ्य केंद्रों में तब्दील कर रही है।

उन्होंने कहा कि समिति दिल्ली में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कई पॉलीक्लीनिक और अस्पताल चला रही है। उन्होंने कहा,‘‘ हमें 50 बिस्तरों एवं सघन चिकित्सा कक्ष इकाई वाले गुरू हरकिशन अस्पताल की पेशकश करने में कोई हिचक नहीं है जो गुरद्वारा बाला साहिब में चल रहा है।’’ सिरसा ने कहा, ‘‘सनलाइट कॉलोनी में गुरद्वारा बाला साहिब के 11 एकड़ परिसर में गुरू हरकिशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं रिसर्च की 500 बिस्तरों वाली सात मंजिली बिल्डिंग करीब करीब बनकर तैयार हो गयी है। यदि दिल्ली सरकार चाहे तो उसका काम तेजी से पूरा किया जा सकता है और इस उद्देश्य के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।’’

 

Previous articleजंगल का राजा नामक हाथी हुआ जख्मी
Next articleजयशंकर और आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here