मदरलैंड संवाददाता बगहा।
बगहा(मदरलैण्ड वॉइस) बगहा दो के वाल्मीकिनगर वन रेंज के कक्ष संख्या एम 27 में अचानक आग लग गई, जिसमें लाखों रुपए की वनसम्पदा के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है । हालांकि इस भयानक आग पर वनकर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है । बतातें चलें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों को बीचोंबीच चीरती हुई गंडक सिचाईं विभाग की मुख्य तिरहुत नहर गुजरती है । इस नहर के तटबंध के 9 आरडी के समीप सेक्टर एम 27 के जंगल में लगी आग से करीब 10 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गई है । बतादें की इस आग में बेशकीमती लकड़ियों के पेड़ व जंगली जीवजंतु जलकर नष्ट हो गए हैं । रेंजर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि 09 आरडी तिरहुत नहर के किनारे बने घने जंगल मे शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई है ।तत्काल वनकर्मियों की टीम को साथ लेकर आग पर काबू पा लिया गया है । उन्होंने बताया कि इस आगलगी की वजहों की जांचपड़ताल की जा रही है ।और अनुसंधान में जो तत्व सामने आएंगे उस पर आगे की वन अधिनियम के नियम की तहत करवाई की जाएगी । रेंजर ने आगे बताता की तेज चल रहे हवाओं की वजह से आग पर काबू पाने पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।