मदरलैंड संवाददाता बेतिया।

बेतियाः माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेतिया, पश्चिम चम्पारण, श्री अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव के निर्देश के आलोक में आज जीएमसीएच, बेतिया का निरीक्षण श्री कुमार धीरेन्द्र राजाजी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, श्री मदन कुमार एवं अस्पताल उपाधीक्षक, श्री श्रीकांत दूबे द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल में कोरोना पीड़ितों हेतु 140 बेड तैयार की ली गयी है साथ ही कुछ ही दिनों में यह बढ़कर 150 हो जायेगी। यहां सेन्ट्रलाइज्ड आॅक्सीजन की व्यवस्था है जिसके लिए 100 आॅक्सीजन सिलेंडर लगाये गये हैं।

सचिव, श्री राजाजी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस से निबटने के लिए समुचित प्रबंध किये गये हैं। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि यहां 22 वेंटिलेटर, 06 सक्सन तथा 04 डेट्रियोरेटर हैं। अस्पताल में ही 50 लोगों के क्वारंटाईन की व्यवस्था भी है। इसके साथ ही 40 शौचालय का निर्माण करने के साथ ही 25 इमेरजेंसी रिकभरी ट्राॅली है। सभी बेड पर 24 घंटा आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था भी है। 06 आईसीयू बेड पूरी तरह तैयार कर लिये गये है। मरीजों के लिए दो समय नाश्ता, एक बार लंच तथा एक समय डीनर की व्यवस्था भी है। यहां एक पाली में 04 डाॅक्टर्स तथा एक विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, 150 मरीजों के तीन माह की दवा, पीपीई सेट, मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर, हर आधे घंटे पर सफाई की व्यवस्था की गयी है। अस्पताल परिसर में ही पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की गयी है। पूरे आइसोलेशन वार्ड में वाॅईफाई की व्यवस्था भी कर दी गयी है। अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों तथा सामग्रियों को सेनिटाईज कर ही अंदर में प्रवेश दिया जाता है। आइसोलेशन वार्ड हेतु प्रशासकीय भवन तैयार है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में जीएमसीएच, बेतिया में कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए पर्याप्त समुचित व्यवस्थाएं की गयी है। सारी तैयारियां संतोषजनक पायी गयी है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन माननीय बिहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना को भी समर्पित कर दी गयी है।

Previous articleकोविड-19 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों से संवाद
Next articleज्यादातर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री को लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया : आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here