मदरलैंड संवाददाता सीवान।
रघुनाथपुर के एक ही परिवार से पन्द्रह इन्फेक्टेड
सीवान डीएम सहित अन्य अधिकारी पंजवार पहुंच ले रहे जायजा
सीवान ।जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में लगातार दो दिनों में 14 कोरोना पॉजीटिव मिलने से पूरे जिले में सनसनी फ़ैल गई। वहीं कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है। पूरे बिहार में किसी जिले का यह पहला गांव है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 14 तक पहुंच गई है।गुरुवार को अब तक बिहार में कोरोना के कुल 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 10 सीवान के हैं। सीवान के आज मिले मामलों में नौ एक ही परिवार के हैं। इस परिवार का एक सदस्य हाल ही में ओमान से लौटा था। इनमें शामिल चार महिलाओं में सबकी उम्र क्रमशः 12, 18, 26 और 29 साल बतायी जा रही है। दूसरे सैंपल में इसी परिवार की तीन अन्य महिलाएं, जिनकी आयु 50 वर्ष 12 वर्ष और 20 वर्ष है तथा दो पुरुष, जिनकी आयु 30 वर्ष 10 वर्ष है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं।सीवान से मिला एक और मामला 16 मार्च को दुबई से लौटे एक व्यक्ति का है।जानकारी के मुताबिक सीवान में ओमान से लौटे परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 15 हो गई है। पहले एक फिर सोमवार को मिले पांच मामले और आज नौ पॉजिटिव केस एक ही परिवार के पाए गए हैं। इस तरह सीवान में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20 हो गई, जिनमें चार ठीक होकर होम आइसोलेशन में हैं।वहीं रघुनाथपुर प्रखण्ड प्रशासन ने उक्त गांव से 97 लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए चार बसों से बीती रात्रि में जिला मुख्यालय भेजा।जांच रिपोर्ट आने के बाद रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र सहित आस-पास के पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। सूत्रों की मानें तो अभी पीड़ितों की तादाद बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
बताते चलें कि जिले में 27 मार्च को पहला कोरोना का संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद 31 मार्च को बड़हरिया प्रखंड में दो, दरौली व हसनपुरा प्रखंड में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को रघुनाथपुर के एक गांव के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीजों के स्वजनों की भी जांच कराई गई।खबर लिखे जाने तक जिलाधिकारी सीवान अमित कुमार पाण्डेय सहित जिले के सभी आला अधिकारी कोरोना संक्रमित गांव में जाकर हालातों का जायजा ले रहे थे।