मदरलैंड संवाददाता सीवान।

सीवान ।पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर प्रखंड के सभी कोरेन्टीन सेंटरों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।प्रखंड कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार प्रखंड की  तीस पंचायतों में बने कोरेन्टीन सेन्टरों के लिए कुल छह पदाधिकारियों को दंडाधिकारी बनाया गया है।प्रखंड की लकड़ी,पकड़ी,औराई,लकड़ी दरगाह एवं कैलगढ़ उत्तर पंचायतों के लिए ईओ बिनोद कुमार प्रसाद,कैलगढ़ दक्षिण,सुंदरपुर,हथिगाई,बालापुर एवम कुड़वा के लिए बीसीओ रंजन कुमार रसूलपुर,पडरौना खुर्द,कोइरिगावा,माधोपुर एवम बड़हरिया के लिए बीएओ रवि शुक्ला,सदरपुर,तेतहली, नवलपुर,बहुआरा कादिर एवं बहादुरपुर के लिए जेएसएस कृष्णकुमार मांझी हरदोबारा,भामोपाली, राछोपाली,रामपुर,एवं भोपतपुर के लिए जीपीएस कृष्णा राम तथा सिकन्दरपुर,भलुआरा,हरिहरपुरलालगढ़,चौकी हसन एवं दीनदयालपुर पंचायतों के लिए बीसीओ गोविंद कुमार शर्मा को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने  कोरेन्टीन सेन्टरों पर भ्रमणशील रहेंगे तथा संबंधित केंद्रों पर आवासित व्यक्तियों के भोजन, पानी की उपलब्धता  तथा साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएंगे।

हर बुखार कोरोना नही होता :डा० शकिलूर रहमान

सीवान ।जिला निवासी श्री शकिलूर रहमान जो नर्सिंग ऑफिस के रूप में अपनी सेवा इस कोरोना महामारी से लड़ने में निष्ठा पूर्वक दे रहे हैं।उन्होंने मदरलैंड संवाददाता से बात करते हुए बताया कि समाज में बहुत सारे लोग कोरोना की महामारी से बहुत डरे हुए हैं।जिसके कारण उन्हें कोई छोटी सी समस्या जैसे बुख़ार, सर दर्द आदि हो रहा है तो तुरंत उनकी मानसिकता कोरोना बीमारी की हो जाती है लेकिन श्री रहमान ने लोगो से अपील किया है कि ऐसा ना सोचें क्योंकि हर बुख़ार कोरोना नही होता।अभी मौसम में भी परिवर्तन हो रहा है जिस कारण शरीर का ताप बढ़ सकता है। श्री रहमान ने कोरोना का लक्षण बताते हुए कहा कि कोरोना और सामान्य मौसमी बीमारी के लक्षण में काफी अंतर है। उन्होंने बताया कि सामान्य मौसमी परिवर्तन के कारण भी व्यक्ति को बुख़ार सर्दी खाँसी हो सकता है और कोरोना में भी यही होता है। लेकिन कोरोना का सबसे बड़ा लक्षण इन सबके अलावा सांस लेने में कठिनाई और सीने में दर्द है।श्री रहमान ने लोगो से अपील किया कि वह घबराएं नही अपने घरों में रहे और छोटी मोटी समस्या होने पर अस्पताल जाने से बचें, इसके लिए वह अपने नजदीकी चिकित्सक से फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा की कोई भी दवा डॉक्टर के सलाह के बिना ना ले।अंत मे उन्होंने लोगो से अपील की है आप ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में बने रहे और सुरक्षित रहे स्वास्थ रहे।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने कोरोना को लेकर गाया गाना, अब हो रहा वायरल, गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की तारीफ 
Next articleकठोर कदम उठाने से पूर्व सरकार गरीबों के किचेन का कराए समीक्षा :अजीत कुमार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here