मदरलैंड संवाददाता सीमांचल ।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष भागवत लाल बैशयंत्री ने कहा अभी तक जन वितरण प्रणाली की दुकानों में गरीबों को मुफ्त में वितरण हेतु कोई भी राशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वरिय पदाधिकारियों से पूछने पर पता चला कि अभी तक मुफ्त में देने वाले राशन की प्राप्ति ब्लॉक स्तर पर नहीं हुई है। बशयंत्री ने कहा कि इन देहाती क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कोई प्रबंध नहीं है जिससे लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। हम के प्रदेश अध्यक्ष ने  सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि सीमांगचल के क्षेत्रों में अवस्थित जिलों में कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा एवं सहरसा सुपौल में शीघ्र मुफ्त अनाज का वितरण प्रारंभ कराया जाए यदि संभव हो तो कम्युनिटी किचन का भी प्रबंध किया जाए क्योंकि इस क्षेत्र में बाहर से बहुत सारे मजदूर आ गए हैं। मुंबई, दिल्ली, चैन्नई, कोलकाता, यूपी प्रांतों में काम करने वाले बिहार के मजदूर कारखाना बंद होने के कारण अपने अपने गांव लौट कर आ गए हैं। गांव में भी जो कुछ मजदूर खेतों में काम करते थे वह भी अब बेरोजगार हो गए हैं। सबसे बुरी हालत ई रिक्शा चलाने वाले की हुई है क्योंकि कोई भी वाहन अभी चलाना बंद कर दिया गया है। इसलिए इसके चालक को भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बैसयंत्री ने राज्य सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्रों में सरकारी सहायता पहुंचाया जाए। प्रखंड स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि ऐसे कितने लोग हैं जिनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है और आंकड़ा प्राप्त कर इसे परिवारों को सहायता अभिलंब किया जाए ताकि ऐसे परिवारों के लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
 उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी जांच अभी तक पर्याप्त संख्या में कि ट नहीं रहने के कारण नहीं हो सकी है सिर्फ थर्मामीटर के तापमान जांच कर लोगों को छोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा जिन बच्चों का स्कूल बंद है उनका फीस निजी विद्यालयों के द्वारा नहीं लिया जाए।
Previous articleएक युवक ने पारिवारिक आपसी विवाद में अपने आप को किया आग के हवाले ।
Next articleशराब पी रहे सबइंस्पेक्टर व चकुदार को एसपी ने सस्पेंड करते हुए भेजा जेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here