मदरलैंड संवाददाता सहरसा।
बता दें कि पुरैनी प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत में वार्ड नंबर 12, 13 व 14 के मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य समेत कई जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में गणेशपुर पंचायत को किया गया सैनाटाईज| गणेशपुर पंचायत के
मुखिया सरपंच वार्ड नं: 12 के वार्ड सदस्य , वार्ड नं: 13 के वार्ड सदस्य , वार्ड नं: 14 के वार्ड सदस्य , युवा नेता  ने कहा कि महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार अपने-अपने पंचायतों को सैनाटाईज करने के आदेश को लेकर हम ने यह कदम उठाया और अपने पंचायत में कुछ युवा साथियों के साथ पूरे पंचायत को सैनाटाईज करने का काम किया है। ताकि गणेशपुर पंचायत ग्रामीण कोरोनावायरस के संक्रमण से बचे रहें और कोई भी कोरोनावायरस का संक्रमित ना हो। मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य कई जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पुरैनी बाजार गणेशपुर पंचायत समेत अखैड़ा चौक तक सैनाटाईज किया।
Previous articleरसूलपुर में पत्रकार को चाकू से मार किया घायल
Next article10 अप्रैल 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here