मदरलैंड संवाददाता बेतिया।
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया प्रखण्ड में युवाओं की “टीम फाइव” ने अपनी राशि से क्षेत्र के लगभग गरीब परिवारो के बीच राशन वितरण का काम किया है। “टीम फाइव” युवा समाजिक कार्यकर्ताओ की एक मजबूत टीम है। टीम ने गरीब, असहाय व जरूरतमंदों राहत सामग्री में तीन किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम आलु, सोयाबीन एक पाकेट, एक पाकेट नमक, एक डिटॉल साबुन के साथ कुछ हरी सब्जियों का वितरण किया।”टीम फाइव” के ब्यवस्थापक  ने सदस्यों से लौरिया प्रखंड क्षेत्र के गरीब परिवार को राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। ब्यवस्थापक  ने बताया की राशन एवं अन्य सामग्री टीम फाइव के सभी सदस्यों के सहयोग से एकत्र किया है। इस पवित्र कार्य मे क्षेत्र के संभ्रांत समाजिक लोगो ने सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि जो असहाय गरीब व दैनीक मजदूरी वाले परिवारों को चिन्हित कर उनतक राशन पहुचाने का काम किया गया है। यह कार्य लौरिया सहित जिरिया, लखनपुर गांव में लगभग दो सौ परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया।
Previous articleमधुपुर अनुमंडल अंर्तगत कोरोना संक्रमण से रोकथाम व जरूरतमंद लोगों को दी जाने वाली सुविधा का निरीक्षण
Next articleरामकृष्ण मिशन विद्यापीठ ने जारी किया नोटिस, 15 अप्रैल से खुलना था विद्यालय, अब अगले आदेश तक रहेगा बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here