मदरलैंड संवाददाता राँची।
अनियमितता बरतने के कारण आज 5 डीलरों को किया गया निलंबित
पूर्व में भी 7 डीलर किए गए थे निलंबित
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के संयुक्त जाँच प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई
रांची- रांची जिला अन्तर्गत 5 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निलंबित किया गया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के संयुक्त जाँच प्रतिवेदन में पायी गयी अनियमितता के आलोक में निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी।
निलंबित जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा कम राशन देने, अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने एवं एक माह का राशन देकर दो माह का इन्ट्री कराने की अनियमितता पायी गयी। स्पष्टीकरण के जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर दुकान को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
निलंबित होने वाले पीडीएस दुकानदार निम्न हैं-
1. अनवर आलम, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-07/04, काँके प्रखण्ड, राँची।
2. मीर अब्दूल, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-08/88, काँके प्रखण्ड, राँची।
3. मो॰ इब्राहिम, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-06/18, काँके प्रखण्ड, राँची।
4. पुष्पा खलखो, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-01/97, माण्डर प्रखण्ड, राँची।
5. लक्ष्मी देवी, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-58/18, वार्ड-27, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
*पूर्व में भी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा बरती गयी अनियमितता के आलोक में 7 अन्य डीलरों को निलंबित किया गया है।*
1. संजय कुमार दास, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-01/95, चान्हो प्रखण्ड, राँची।
2. ज्योतिस गुड़िया, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-01/04, नामकोम प्रखण्ड, राँची।
3. जय सरस्वती महिला समिति, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-17/09, ओरमांझी प्रखण्ड, राँची।
4. अफजल हुसैन, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-02/2018, ओरमांझी प्रखण्ड, राँची।
5. कृते महिला समिति, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-11/2009, ओरमांझी प्रखण्ड, राँची।
6. जीवन महिला संघ, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-11/09, काँके प्रखण्ड, राँची।
7. प्रयास महिला समिति, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं॰-08/18, काँके प्रखण्ड, राँची
Previous articleरामकृष्ण मिशन विद्यापीठ ने जारी किया नोटिस, 15 अप्रैल से खुलना था विद्यालय, अब अगले आदेश तक रहेगा बंद
Next article“लाॅक डाउन” में कक्षा छह से बारह तक के बच्चे उन्नयन एप से घर बैठे करें पढ़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here