प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा की और अपने अपने देश में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कोविड-19 पर गहन चर्चा की और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि उनके विशेषज्ञ एक-दूसरे से परामर्श करेंगे और अपने-अपने अनुभवों को साझा करना निरंतर जारी रखेंगे। बयान के अनुसार, ‘‘दोनों नेताओं ने ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी’ और इस वजह से वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के साथ-साथ आर्थिक स्थिति पर भी गहन चर्चा की तथा इस महामारी से निपटने के लिए अपने यहां उठाए गए विभिन्‍न कदमों के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारियां साझा की।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष कोरिया गणराज्य की अपनी यात्रा को गर्मजोशी से याद किया और दोनों देशों के बीच बड़ी तेजी से निरंतर प्रगाढ़ होते संबंधों पर संतोष व्यक्त किया। मोदी ने इस संकट से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया द्वारा इस्‍तेमाल में लाए जा रहे ‘प्रौद्योगिकी-आधारित उपायों’ की प्रशंसा की। उन्होंने भारतीय कंपनियों द्वारा हासिल किए जा रहे चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सुगम बनाने के लिए वहां की सरकार की सराहना की। बयान के अनुसार,‘‘राष्ट्रपति मून जेइ-इन ने कहा कि भारतीय नेतृत्‍व ने जिस तरह से भारत की विशाल आबादी को एकजुटता का परिचय देते हुए इस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया है, वह अत्‍यंत प्रशंसनीय है।’’ कोरिया के राष्ट्रपति ने भारत में कोरियाई नागरिकों को भारतीय अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे व्‍यापक सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरिया में नेशनल एसेम्बली के आगामी चुनाव के लिए राष्ट्रपति मून को अपनी शुभकामनाएं दीं।

 

Previous articleपीपीई की उपलब्धता को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
Next article‘कोविड-19 पर भारत की पहल को दक्षेस के तहत लाने का प्रयास कर पाक संकीर्ण राजनीतिक लक्ष्य साध रहा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here