मदरलैंड संवाददाता बेतिया।
बेतिया। जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण के निर्देश पर पुलिस बल व प्रशासन को चौकसी व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। “सशस्त्र सीमा बल” (एसएसबी) से सरकार को मिली गुप्त प्रतिवेदन के अनुसार पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के परसा (पर्सा) जिला के जगरनाथपुर का जालिम मुखिया खुली सीमा के रास्ते बिहार में कोरोना फैलाने की साजिश में लगा है। कोविड 19  कोरोना वायरस  पॉजिटिव लोगों को भारत में चोरी-छुपे प्रवेश कराने की कोशिश में है। एसएसबी 47 बटालियन पनटोका(रामगढ़वा) ने गुप्तचर से प्राप्त जानकारी सरकार व प्रशासन को देकर सावधान कर दिया है। गुप्त प्रतिवेदन के खुलासा के बाद बिहार सरकार व पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
 कौन है जालिम मुखिया ? 
जालिम मुखिया के बारे में बताया जाता है कि वह पड़ोसी देश नेपाल के परसा जिला के सेरवा थानाक्षेत्र अन्तर्गत जगरनाथपुर गांव का है। हथियार और नकली भारतीय नोटों की तस्करी में शामिल रहा है। उपर्युक्त मामलों में उसके विरुद्ध चार्जशीट है। कई लोग भारतीय व गैर भारतीय नेपाल में ज़ालिम के संपर्क में हैं। “लॉक डाउन” को लेकर वे नेपाल में फंसे हुए हैं। उनमें कई के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका व्यक्त की गई है। गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि नेपाल गए लोग अब भारत लौटने के लिए जालिम मुखिया के संपर्क में है। जालिम उन्हें अपने प्रभाव का उपयोग कर सीमा पार  की फिराक में है।
क्या होगी स्थिति ?
यदि ये बिहार में प्रवेश कर जाते हैं तो कोरोना वायरस और तेजी से फैल सकता है। एसएसबी की रिपोर्ट के बाद पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने बगहा के एसपी, नरकटियागंज और बगहा के एसडीपीओ के साथ सीमावर्ती इलाके प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने को निदेशित करते हुए चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में लिखा गया है कि एसएसबी के कमांडेंट ने सूचना दी है कि नेपाल का जालिम मुखिया बिहार में कोरोना फैलाने की साजिश रच रहा है। 40-50 संदिग्धों के भारत में आने भी सूचना दी गई है। इसके बाद सीमावर्ती इलाके में पुलिस व एसएसबी सतर्क है।
 ज़ालिम को लेकर नेपाल में छापामारी 
सशस्त्र सीमा बल गुप्तचरों की खबर के बाद कोरोना वायरस को ले नेपाल सरकार के सख्त होने की ख़बर है। नेपाल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव भारतीय के होने की खबर के बाद वहां के मस्जिदों और मदरसों में मुखिया की तलाश की जा रही है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पाण्डेय ने क्या कहा
नेपाल के सीमावर्ती बिहार के जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। पुलिस और एसएसबी चौकन्ना होकर क्षेत्र व सीमा पर तैनात है। किसी कोरोना पॉजिटिव के नेपाल से प्रवेश की अबतक कोई सूचना नहीं है। किसी को बिहार मे प्रवेश नही करने देंगे।
 अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग आमिर सुबहानी 
 गृह विभाग के अपर सचिव आमीर सुबहानी के हवाले से खबर है कि एसएसबी के अलर्ट की जानकारी पर सरकार चौकस है। पुलिस और एसएसबी को चौकसी बरतने के निर्देश है। किसी को बिहार में प्रवेश नहीं करने दें। विशेष प्रयास यह कि कोई नेपाल से प्रवेश नहीं कर सके।
 महानिदेशक एसएसबी राजेश चंद्रा 
सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक के हवाले से बताया गया है कि “लॉक डाउन” का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। गुप्तचरों की सूचना पर मित्र देश नेपाल की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। कई मामलों में चार्जशीटेड आरोपी को लेकर फोर्स की संख्या बढ़ाई गई है।
Previous articleपंचायत के मुखिया एवं डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Next articleसिमरी बख्तियारपुर के सब्जी मंडी में शोसल डिस्टेंस का उल्लघंन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here