मदरलैंड संवाददाता उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिङीरणपाल पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि जय किशोर ठाकुर अपनी देखरेख में पंचायत के वार्ड नंबर 13 मे हर गली मोहल्ले और सङक सैनिटाइज कराने साथ ब्लीचिग का भी छिड़काव कर रहे हैं । इसके साथ जरूरतमंदों को साबुन और मार्क्स का वितरण भी कर रहे हैं मुखिया जय किशोर ठाकुर ने बताया कि सैनिटाइज ब्लीचिग छिड़काव जारी रहेगा इसी दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में घर गली रास्ते और मुख्य सड़क को सैनिटाइजर किया जा रहा है 14 अप्रैल तक पंचायत के सभी वार्डों को पूर्ण सैनिटाइज कर दिया जाएगा इसके लिए सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई है पूरे पंचायत को लॉक डॉउन की अवधि तक प्रतिदिन सेनीटाइज किया जाएगा और जरूरतमंदों को मांक साबुन का वितरण होगा। मौके पर सोनू मुखिया शंभू कुमार ,मिथुन शमॅ पप्पू मुखिया सुभाष मुखिया मनोज शर्मा अन्य लोग मौजूद थे

Click & Subscribe

Previous articleभाकपा-माले के राष्ट्र व्यापी आह्वान के तहत “लॉक डाउन” में ‘भूख के खिलाफ भात”
Next articleअवैध रूप से सड़क घेराबंदी के विरुद्ध ग्रामीणों ने सौंपा लिखित आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here