बेतिया।वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरी दुनिया परेशान है। विश्व के सभी देश लगभग “लॉक डाउन” से हानि की मार झेल रहे हैं, अलबत्ता इस विकट परिस्थिति में सबसे ज्यादा लाभ प्रदूषण को हुआ है। “लॉक डाउन” से दुनिया प्रदूषण मुक्त हुई है, जबकि “बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद(बोर्ड) के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए, न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज में प्रदूषण बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। चीनी मील अपने दो बॉयलर में एक बिना ईएसपी तथा वेटस्क्रेबेर प्लेन बॉयलर चला रहा है। जिसके कारण एक चिमनी से प्रदूषित काला जहरीला धुँआ निकलकर नरकटियागंज वासियों व क्षेत्र के आसपास के लोगो को प्रभावित कर रहा है। इतना ही नही कई बार शिकायत के बावजूद प्रबंधन पर कार्रवाई का नही होना आमजन के बीच सरकार के एकतरफा रवैये को उजागर करने को पर्याप्त है। यह रही वायु प्रदूषण की बात अभी जल प्रदूषण की बात अलग है, हरबोड़ा व बलोर नदी का जल सैम्पल मील से 500मीटर उत्तर और दक्षिण का लिया जा सकता हैं। ऐसे में प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की कलई अवश्य खुल जाएगी। इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा पहले कोरोना से निपटने दे फिर इन्हें देखा जाएगा।
प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को ठेंगा दिखा रहा न्यू स्वदेशी सुगर मील
मदरलैंड संवाददाता बेतिया।