एजेंसी

नई दिल्ली। सीएए-एनआरसी के विरोध का केंद्र रहा शाहीन बाग भी अब कोरोना की हॉट स्पॉट की सूची में शामिल हो गया है। दिल्ली में 2 नए हॉट स्पॉट शाहीन बाग और अबु फजल एनक्लेव में कुछ गलियों व ब्लॉक को सील किया है। दिल्ली में अब कुल 32 हॉट स्पॉट हो गए है। कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1069 हो गई है। शाहीनबाग और अबु फजल एनक्लेव इलाके से कुल 5 केस सामने आने की बात है। शाहीनबाग में फिरदौस मस्जिद और मोहम्मदी मस्जिद के आस-पास स्थित इलाकों को सील किया है। इसमें रोड नंबर 13 व 9 को भी सील किया है। शाहीनबाग में अबी तक 1 केस जी ब्लॉक से आया है। जमात के लोग शाहीन बाद की इन दोनों मस्जिद में रुके थे। जिसके चलते कोरोना वायरस का संक्रमण इस इलाके में पहुंचे है। अब पुलिस लोगों से वहां अपील कर रही है कि जो भी लोग इन दोनों मस्जिद में जमात के लोगों से मिले है वह आगे आकर सरकार को बताएं।
वही अबु फजल एनक्लेव में अलग-अलग ब्लॉक से 3 केस आ चुका है। 1 केस संदिग्ध है। जो 3 केस अबु फजल एनक्लेव में आएं है वह जे व ई ब्लॉक से है। इसलिए इस इलाके को भी सील किया गया है। सीलिंग के साथ इलाके के लोगों से प्रशासन लगातार अपील की है कि जो लोग भी जमात के लोगों से मिले है वह प्रशासन को सूचित करें। दक्षिणी जिला डीएम ने संगम विहार में एक ब्लॉक के आस-पास इलाके को सील किया है। यहां मकान नंबर ए-9 संगम विहार में कोरोना मरीज मिलने के बाद शनिवार को आस-पास के इलाके को सील करने का आदेश जारी किया है। यहां पर दुकाने भी बंद रहेगी। इस इलाके में अब किसी की भी आवाजाही नहीं होगी।

Click & Subscribe

Previous articleमोतीहारी के जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कृष्ण शंकर सिंह सेंगर ने मोतीहारी समर्थित केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया।
Next articleदिल्ली पुलिस से भिड़ी विदेशी महिला राजनयिक, लॉकडाउन मानने से किया इंकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here