मदरलैंड संवाददाता मोतीहारी

मोतीहारी:- मोतीहारी के जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कृष्ण शंकर सिंह सेंगर ने मोतीहारी समर्थित केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर जेल प्रशासन द्वारा उठाते गये कदमों की जानकारी ली और इसकी सूक्ष्मता से जांच कि। निरीक्षण में जिला जज श्री सेंगर के साथ शामिल विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित कुमार दीक्षित ने बताया कि पूरे सेंट्रल जेल को सेनेटाइज किया जा चुका है। वहीं बंदी सोशल डिस्टेंस का मजबूती से पालन कर रहे हैं।नये आने वाले बंदीयों को डाक्टरों द्वारा कोरोना संक्रमित नहीं होने के सर्टिफिकेट के जारी होने बाद ही केन्द्रिय कारा में प्रवेश लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय कारा के कैदियों द्वारा मास्क का निर्माण किया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleISI के गुर्गो द्वारा कोरोना पोजीटिव को भारतीय सीमा में प्रवेश की सूचना के बाद सीमाई क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन तथा एस एस बी ने चौकसी तेज कर दिया है।
Next article(नई दिल्ली) सीएए-एनआरसी विरोध के बाद फिर चर्चा में आया शाहीनबाग, अब बना कोरोना हॉटस्पॉट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here