एजेंसी। 

मुंबई (एजेंसी)। साल 2019 की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी शामिल थी। बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 147 करोड़ का बिजनेस किया था। किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म इतना अच्छा बिजनेस कर जाएगी। अब यह फिल्म जल्द ही चीन में अपना जलवा दिखाएगी। चीन जैसे ही कोरोना वायरस की महामारी से उबर जाएगा, उसके तुरंत बाद सुपर 30 को वहां रिलीज कर दिया जाएगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने बताया सुपर 30 का पहले ही चीन में सेंसरशिप के अप्लाई कर दिया गया है। जैसे दोबारा वहां इंडस्ट्री ओपन होगी तो सबसे पहले इसकी सेंसरशिप की जाएगी और इसके बाद ही फिल्म वहां रिलीज की जाएगी।

देश में कोरोना के मामले 8,356
देश में पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है और 909 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल मामले 8,356 पर पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में लगातार सबसे ज्यादा 197 मामले सामने आए लेकिन दिल्ली में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। राजधानी में सामने आए 166 नए मामलों में से 128 का संबंध तबलीगी जमात की बैठक से है। देश में पहली बार 24 घंटे में कोरोना के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आंकड़ों को देखें तो पिछले तीन दिनों में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है।

 

Click & Subscribe

Previous articleनिजामुद्दीन मरकज से निकले जमातियों की हिस्ट्री जांचने में जुटी एटीएस और एसटीएफ
Next articleसाधारण विवाद में ईंट भट्ठे पर मजदूर की जान ले ली दबंग मालिक ने इस हत्या को दबा दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here