मदरलैंड संवाददाता सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)।

: सुबे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए डीजीपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में पूर्णतः लॉकडाउन नियम के अमल हेतु अब सख्ती दिखानी शुरू कर दिया है । अब प्रशासन स्पष्ट रूप से प्रचार के माध्यम से कह दिया बिना बजह सड़क पर घुमते पकड़े जाने पर किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने लोग से अपील करते हुए कहा घरों से बाहर न निकलें। रविवार को  लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ज्यादा सख्त रहा । प्रशासन और पुलिस की टीम ने सुबह से सख्त रूख अपनाते हुए घर के बाहर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और समझा बुझाकर घर वापस लौटाया।
इस दौरान सड़क पर बाइक लेकर घूमने वाले लोगों को पकड़कर उठक बैठक और मुर्गा बनाया। जिनको बाद में समझाते हुए देकर घर में रहने की हिदायद देकर छोड़ दिया और कई बाइक चालकों को बिना हेलमेट पकड़े जाने ऑन द स्पॉट जूर्माना करते हुए कई वाहनों को जब्त कर लिया गया और सआथ ही प्रतिबंधित दुकानों खोले जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने अंतिम हिदायत दिया । वहीं अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एएसडीएम अश्वनी कुमार , थानाध्यक्ष रणवीर कुमार , अनि सुरेन्द्र साउ , सअनि जितेंद्र पाण्डेय  पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग कर पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने माइक से अनाउंसमेंट कराकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलें। क्योंकि तभी बचा जा सकता है जब आप लॉकडाउन नियम का पालन करेगें । अगर कोई व्यक्ति बेवजह सड़क पर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को बताया कि लॉकडाउन आपकी सुरक्षा के लिए लगाया गया है इसलिए आप लोग प्रशासन का साथ दें और लॉकडाउन का पालन करें। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन को पालन अनिवार्य रूप से करना है। अगर नहीं किया गया तो उनके पर उन पर डंडे भी बज सकते हैं। पुलिस और नगर प्रशासन की टीम नगर में दिन रात पेट्रोलिंग करेगी। अगर कोई अनावश्यक बाहर घूमता नजर आया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। लॉकडाउन तोड़ने वालों पर नजर रहेगी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम को देख लोग घरों में भागते नजर आए। कान पकड़कर उठक बैठक कराती पुलिस

Click & Subscribe

Previous articleनरकटियागंज(बेतिया) महज़ चार बाँस के लिए पट्टीदारों ने ली भरत यादव की जान।
Next articleआपदा प्रबंधन के द्वारा बिहार से बाहर के मजदूरों के खाते में भेजी जा रही है राशि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here