मदरलैंड संवाददाता नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण)

 पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड अन्तर्गत बिनवलिया पंचायत स्थित मंझरिया गाँव मे एक बहू ने सास को लोहा के रड से प्रहार कर घायल कर दिया है। घटना बेतिया पुलिस के शिकारपुर थाना क्षेत्र की है, शिकारपुर थाना  गांव के वार्ड संख्या 11 में शनिवार की रात्री  कोकिल पासवान की पत्नी शोभा देवी 40 वर्ष को बिट्टू पासवान की पत्नी रानी देवी शौच के बहाने सुनसान खेत मे ले गई और लोहे की रड़ से सास के सिर पर प्रहार कर बुरी तरह जख़्मी कर दिया।
इतना ही नही बहू रानी देवी ने सास शोभा देवी की गला दबाकर मारने की नाकाम कोशिश किया। अलबत्ता सास शोभा देवी उम्र-40 पति- कोकिल पासवान के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि सास शोभा देवी खून से लतफत पड़ी है। इस बावत बताया गया है कि बहू रानी देवी पति- बिटू शौच के बहाने खेत की ओर ले गई और शोभा देवी के सिर पर रड़ से प्रहार कर, जोर से गला दबा दिया। शोभा देवी के मुंह और नाक से ज्यादा रक्त स्राव होने लगा। उल्लेखनीय है कि शोभा व कोकिल के दो पुत्रों में एक बिट्टू का ब्याह रानी देवी से हुआ है। सूत्रों के माने तो बहू रानी की गतिविधियों से परिवार का नाराज़ रहता है, लेकिन घटना की वजह क्य है ये तो रानी ही बता सकेगी। अन्यथा पुलिसिया जांच में खुलकर सामने आएगा। किसी ने घटना की सूचना वहाँ की मुखिया मीरा (देवी) सिंह को दी तो मुखिया पुत्र कोकिल पासवान के घर पहुंचे। उन्होंने घटना क्रम से अवगत होकर, परिजन के साथ घायल शोभा देवी को अनुमण्डल अस्पताल नरकटियागंज पहुंचाया। जहां कर्त्तव्य पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरान्त शोभा देवी को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।

 

Click & Subscribe

Previous articleसकरी में लाॅकडाउन की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
Next articleचोरों ने लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here