मदरलैंड संवाददाता मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के किराना व्यापारी रंजीत कुमार ने शनिवार के अहले सुबह अपनी पिकअप मैजिक मालवाहक वाहन से सराय (वैशाली) के लिए चले । जैसे ही गोरौल पहुंचा कि गोरौल थाना पुलिस ने वाहन को रोक कर जप्त कर लिया। सरैया थाना द्वारा निर्गत परमिट को चालक ने गोरौल थाना अध्यक्ष को दिया। जिसपर गुस्सा हो कर बोहनी खराब करने का आरोप चालक पर लगाते हुए कहा कि छह हज़ार रुपए का जुर्माना भरना होगा।
दुकानदार रंजीत कुमार ने यह भी कहा कि चालक अपने घर से बिना कुछ खाए ही सुबह को निकल गया था। दो पहर बीतने के बाद चालक ने थाना अध्यक्ष से भूख कि बात कही और हाथ जोड़ कर विनती किया कि मेरे नाम से परमिट बना हुआ है मुझे छोड़ दिया जाए। बावजूद इसके दो हजार रूपए का जुर्माना रशीद काट कर दे दिया । अंततः चालक को दो हजार रूपए जुर्माना भरना पड़ा । तब जा कर थाने से मुक्ति मिली।
दुकानदार रंजीत ने कहा कि इससे बेहतर तो होता कि मुझे या मेरी मालवाहक वाहन को परमिट हीं नहीं मिलती । अब अन्य जगहों से किराना समान लाने में लुटेरा से नहीं बल्कि पुलिस से डर लग रहा है ।
इस संदर्भ में प्रेस प्रतिनिधि द्वारा मोबाईल फोन से गोरौल थाना अध्यक्ष का मंतव्य लेना चाहा तो यह कह कर थाना अध्यक्ष ने बात करने से मना कर दिया कि अब जुर्माने कि राशि और अधिक बढ़ा दिया जाएगा ।