मदरलैंड संवाददाता सहरसा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा लगाया गया लॉक डाउन का जायजा लेने जिला प्रशासन शहर के सड़कों पर उतरे और लोगों से अपील की कि वह लॉक डाउन का पालन करें। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि शहर वासी सख्ती से पालन करें घर से बाहर ना निकले ज्यादा जरूरत हो तो ही निकले। क्षेत्र में तैनात पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश दिए। रविवार को जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा शहर के पटेल मैदान स्थित सब्जी मंडी, कला भवन,रिफ्यूजी कॉलोनी का जायजा लिया। साथ ही लोगों को निर्देश भी दिया है कि वह सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। और इस कोरोना से लड़ने के लिए सरकार और प्रशासन का साथ दें। सब्जी मंडी में तैनात पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह लोगों को जागरूक करते रहे। ओर कम से कम तीन फीट की दूरी बनाकर एक दूसरे से रखे।निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ शंभूनाथ झा सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सदर थाना अध्यक्ष आरके सिंह यातायात प्रभारी नागेंद्र राम सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे ।