मदरलैंड संवाददाता थावे (गोपालगंज)
थावे थाने के दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित एक जेनरल स्टोर दुकान की ताला तोड़कर हजारों रुपए की समान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई। बताया जाता है, की दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर कार्यालय के पीछे एक जेनरल स्टोर की दुकान महमद आलम की बताई जा रही है।जो कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हुए लॉंकडाउन के दौरान मंदिर परिसर की सभी दुकानें बंद कर दी गई है।दुकान बंद देख अज्ञात चोरों ने बीती रात अंधेरे का लाभ उठाकर शनिवार की देर रात ग्यारह बजकर छतीस मिनट पर दुकान की ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखे गए लगभग दस हजार रुपए की समान अज्ञात चोरों द्वारा कर चोरी कर ली गई।दुकानदार महमद आलम ने बताया मै अपने दूकान में सी सी सी कैमरा भी लगा रखा हूं जो चोरो को धुस्ते स्पष्ट दिखाई नही दे रहा हैं। जबकि दुकान की ताला तोड़ने के बाद दुकान में घुसने के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चोरो द्वारा पहले बंद किया गया है।उसके बाद चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है। दुकानदार को रविवार की सुबह में आसपास के दुकानदारों ने ताला तोड़ने की सूचना दी।आकर देखा तो देखा दुकान की ताला टूटा हुआ है।और समान बिखरे हुए पड़े है।वही दुकानदार द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाले के दौरान दुकान में घुसे चोरों की पहचान नही हो पा रही है।और चेहरा सपष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।जवकि एक सप्ताह पहले दुर्गा मंदिर परिसर में ही लॉंकडाउन के लाभ उठाकर चोरों ने कृष्णा कुमार की चुनरी दुकान का भी ताला तोड़कर लगभग दस हजार रुपए की समान की चोरी कर ली गई थी।चोरी की घटना को लेकर दुकानदार द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है।थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पुलिस आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं ।