मदरलैंड संवाददाता उचकागांव(गोपालगंज)
उचकागांव(गोपालगंज) प्रखंड के स्वरोजगारी भवन में बीडीओ सह प्रभारी एमओ संदीप सौरभ के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बीडीओ संदीप सौरभ ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में बने रहना और इसी के साथ-साथ एक दूसरे से दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है। परंतु गरीब परिवारों के घरों में अनाज की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा प्रत्येक माह राशन बांटने का निर्णय लिया गया है। जिसको देखते हुए इस माह से प्रखंड के प्रत्येक राशन दुकान पर जन वितरण प्रणाली के डीलरों के माध्यम से राशन का उठाव व वितरण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब परिवार के राशन कार्डधारी को तीन माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और दाल मुफ्त देने का निर्णय लिया गया है। जिसको देखते हुए डीलरों द्वारा अप्रैल, मई और जून माह में संबंधित कार्डधारी को प्रत्येक माह मिलने वाले राशन के साथ-साथ कार्ड में अंकित प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल अधिक दिया जाएगा। इसका पैसा कार्ड धारी से डीलरों द्वारा नहीं लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक कार्डधारी परिवार को लॉक डाउन के दौरान तीन माह तक दाल भी वितरण करने का निर्णय लिया गया था। परंतु अभी तक दाल का रैक नहीं लगने के कारण जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सरकारी स्तर पर दाल उपलब्ध नहीं हो पाया है।दाल उपलब्ध होने के पश्चात प्रत्येक कार्डधारी के बीच दाल का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के दुकान पर राशन कार्डधारियों के भीड़ को रोकने के लिए प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के डीलर को प्रतिदिन 25 राशन कार्ड धारियों के बीच कूपन का वितरण कर उसके अनुसार वितरण करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभी डीलरों को राशन वितरण के दौरान लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।