मदरलैंड संवाददाता हसनपुरा(सीवान)
हसनपुरा(सीवान) ।प्रखंड के अरण्डा पंचायत में अन्य प्रदेशो से आये यात्रियों व कोरोना संदिग्धों को मेडिकल टीम की निगरानी में आइसोलेशन पर रखने के लिये उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा (हिंदी) में बने कोरेंटाईन सेंटर से दो यात्रियों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में मेडिकल टीम के चिकित्सा अधिकारी डॉ० महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के अरण्डा पंचायत निवासी रामकठिन राम के पुत्र श्रीराम राम व विश्राम राम को मेडिकल चेकअप के उपरांत शनिवार को होम आइसोलेशन में रहने के शपथ पत्र व घर से बाहर नही निकलने के शख्त हिदायत के साथ शनिवार को कोरेंटाईन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। दोनों भाई विगत 29 मार्च को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सीवान पहुचे थे। तभी से दोनों भाइयो को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा (हिंदी) में बने कोरेन्टाइन सेंटर में डॉक्टरों की सतत निगरानी में रखा गया। लगातार मोनेटरिंग व मेडिकल चेकअप के दौरान दोनों भाई स्वास्थ्य पाये गये। जिसके आधार पर शनिवार को होम आइसोलेशन के शख्त हिदायत के साथ डिस्चार्ज किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोतीलाल प्रसाद, विकास मित्र ललन राम, पंचायत कार्यपालक सहायक अरविंद यादव मौजूद थे।