मदरलैंड संवाददाता सिवान

कहते हैं कि प्रेम बड़ा जालिम होता है।प्रेम में कोई जान दे देता है तो कई जान ले लेता है।लेकिन वही प्रेम जब बेवफा हो जाता है तो न जाने कितनों की जिंदगी को बर्बाद कर देता है।कुछ इसी तरह की घटना घटी जिले के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी क्षेत्र के नगई गांव में जहां पर प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी को छोड़ दूसरे प्रेमी के साथ जब रास रचाना शुरू किया तो पहले प्रेमी को यह बातें नागवार गुजरी और उसने वह सब कुछ कर दिया जिसे आज की दुनिया अपराध कहती है। बताया जाता है कि नगई गांव निवासी दसई पटेल का पुत्र छठु पटेल गांव के ही एक हसीना (काल्पनिक नाम) से प्रेम करता था।लेकिन जिस हसीना से प्रेम करता था।उस हसीना अपने बगल के गांव रामगड़ निवासी कुख्यात दारोगा यादव के पुत्र गुड्डू से पूर्व में प्रेम करती थी।जो इन दिनों कुछ बातों को लेकर दोनों में अनबन होने के चलते हसीना (काल्पनिक नाम) अपने गांव के 21 वर्षीय छठु पटेल से प्रेम करना शुरू कर दी थी। यह प्रेमिका के पहले आशिक को रास नहीं आया तथा उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शनिवार रात्रि छठु पटेल को गोली मार कर हत्या कर दी।इस घटना के बाद से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पाकर अगल-बगल के लोग छठु पटेल के दरवाजे पर पहुंचे आनन-फानन में उसे सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुये सीवान रेफर कर दिया। सीवान ले जाने के क्रम ही छठु पटेल की मौत रास्ते हो गई। छठु पटेल की मौत बाद से परिवार के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इधर घटना की सूचना पाकर चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
हत्या का आरोपी कुख्यात अपराधी दारोगा यादव पुत्र  
वही इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस हत्या का आरोपी कुख्यात दरोगा यादव का पुत्र गुड्डू यादव है।कुख्यात दारोगा यादव ने जिसका कभी 1990 दशक में सीवान,गोपालगंज, उत्तरप्रदेश सहित पूरे इलाके में अपराधिक दबदबा था तब दारोगा यादव अपने भाई योगेंद्र यादव के गैंग के लिए काम करता था।दोनों भाई मिलकर सीवान, छपरा, गोपालगंज सहित उत्तर प्रदेश के बलिया देवरिया जिले में जमकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।उस समय इन लोगों के सामने बड़े-बड़े अपराधी भी अपने घुटना टेक दिये थे।लेकिन हालात बिगड़े और अपराधिक घटना में ही योगेंद्र यादव की हत्या हो गई।उसके बाद से दारोगा यादव अकेला पड़ गया तथा छिटपुट अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा।समय के साथ दारोगा यादव के अपराधिक घटनाओं गिरावट आया।सूत्रों की माने तो उसके बाद दरोगा यादव पुत्र गुड्डू यादव अपने खानदानी विरासत को संभालने की कोशिश कर रहा था। हालांकि गुड्डू यादव का अभी किसी थाना में अपराधिक रिकॉर्ड नही है।
पर्स में रखता था हसीना का फोटो 
21 वर्षीय छठु पटेल हसीना के प्रेम में इतना पागल हो चला था कि उसकी फोटो को वह हमेशा अपने पर्स में रखता था।जब कभी उसे हसीना से मुलाकात नही होती थी तो वह फ़ोटो ही देखकर मन को मना लेता था।छठु पटेल के एक दोस्त ने नाम नही बताने की शर्त पर बताया कि हसीना और छठु पटेल की मुलाकात अक्सर गांव के बाहर हुआ करता था।
हर एक साल बाद हसीना बदल देती थी अपना प्रेमी

प्रेमिका हसीना के विषय में बताया जाता है कि हसीना लोगों से कम तथा पैसे से ज्यादा प्रेम करने वाली लड़की है।अपने प्रेमी को अपने जूती की तरह समझती है।पैसा खत्म होने के साथ प्रेमी बदल दिया करती है। उसे वही लड़के अच्छे लगते है जिसके पास पैसा होता है।पैसा खत्म होने के साथ ही हसीना उस लड़कों को भूलने लगती है और नए प्रेमी की तलाश में लग जाती हैं। यही कारण था कि वह कुख्यात दारोगा यादव के पुत्र गुड्डू यादव को भूलकर 21 वर्षीय छठु पटेल से प्रेम करना शुरू कर दी थी।जो 21 वर्षीय छठु पटेल का मौत का कारण बन गया।

Click & Subscribe

Previous articleहोम आइसोलेशन के हिदायत के साथ कोरेन्टाइन सेंटर से दो यात्रियों को किया गया डिस्चार्ज।
Next articleबड़हरिया(सीवान) अनिवार्य सामग्रियों की दुकानें भी बंद, कंटेनमेंट जोन पूरी तरह लॉक डाउन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here