मदरलैंड संवाददाता बेतिया।

बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला क्षेत्र अंतर्गत किसान परेशान हाल हैं। नरकटियागंज समेत जिला के अन्य क्षेत्र में किसानों की उपयोगी कृषि उपकरण यथा पम्पसेट के दुकानदारों ने पनवट की पाइप की ब्लैक मार्केटिंग (कालाबाजारी) जारी है। खेती किसानी के लिए अभी पानी की आवश्यकता है। जिसके कारण किसानों को खेत के लिए डिलीवरी पाइप की आवश्यकता है। नरकटियागंज में पम्पसेट के दुकानदार पम्पसेट व पाइप की (कालाबाज़ारी) ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। जिस पाइप को “लॉक डाउन” के पहले ₹100 से लेकर ₹130 प्रति किलोग्राम की दर से किसान खरीदते रहे हैं। वही पाइप “लॉक डाउन” में  ₹200 प्रति किलोग्राम की दर से खरीदना किसानों की मज़बूरी बन गयी है। कई दूकान चोरी छिपे खोलकर समान को ऊँची कीमत में बेंच रहे हैं। किसानों के साथ दूकानदारों का रवैया या व्यवहार निंदनीय हैं। किसानों ने जिला पदाधिकारी, एसपी और थानाध्यक्ष से इस कालाबाजारी पर रोक लगाकर किसानों को उचित मूल्य पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की माँग किया है। जिससे किसान अपनी खेतो में साग, सब्जियां का पनवट करा सकें। इस “लॉक डाउन” दरमियान पाइप और पम्पसेट मुहैया कराने की व्यवस्था नहीं होने पर किसान व कृषि बर्बाद हो जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleकड़ी निगरानी में आज से शुरू होगी पीडीएस दुकानों पर राशन वितरण
Next articleसफाईकर्मियों को सम्मानित कर किया प्रोत्साहित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here