मदरलैंड संवाददाता सहरसा

 

सलखुआ से सहरसा आ रहे युवक का सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के परमनिया के निकट लघुशंका करने के दौरान लाल रंग का अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवक के लूटी गई मोटरसाइकिल पीड़ित विक्रम कुमार पिता उमेश यादव ग्राम-सलखुआ थाना-सलखुआ निवासी के द्वारा सोनबरसा कचरी थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है। हम अपने घर सलखुआ से मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर काला रंग का जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR19 Q 1152 से सहरसा अस्पताल आवश्यक कार्य हेतु जा रहे थे परमनिया के पास जब पहुंचा तो अचानक मुझे लघु शंका का एहसास हुआ और मैं अपना मोटरसाइकिल मेन रोड पर चाबी लगा ही रोककर सड़क के किनारे लघुशंका करने के लिए उतर गया इतने में एक लाल रंग का अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवक आया एवं मोटरसाइकिल लेकर भाग गया तभी हल्ला करने पर ग्रामीण पहुंचा लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक वह गाड़ी लेकर बलवा की तरफ भाग गए घटना बाबत सोनबरसा कचहरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 10:18 मिनट पर वाहन परमिनिया के पास सलखुआ निवासी विक्रम कुमार का मोटरसाइकिल तीन अज्ञात युवक के द्वारा लेकर फरार हो गया है जिसका आवेदन दिया गया है जगह-जगह पर गश्ती दल को भेजकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleवैसाखी के अवसर पर जरूरतमंद लोगो को मास्क के साथ राशन भी बाटा
Next articleबीआरएस नगर में संदिगध हालातों में महिला का मिला शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here