2.0 लॉक डाउन के गाइड लाइन 20 अप्रैल के बाद लागू तथा 3 मई तक पालन करना अनिवार्य है

1 हर तरह के यातायात पे रोक रेल तथा हवाई सेवाएं बंद रहेंगे 3 मई तक

2 सरकारी ऑफिस तथा फक्ट्री में फेस कवर करना अनिवार्य है 3 मई तक

3 स्कूल, कॉलेज तथा इंस्टीटूशन सभी बंद रहेंगे 3 मई तक

4 पूजा स्थल मदिर, मस्जिद, गरुद्वारा तथा गिरजा घर सभी बंद रहेंगे

5 थूकने पे तथा लॉक डाउन का पालन न करने पे जुरमाना

6 सभी नागरिको को  मास्क, गमछा या फिर घर में बने कपडे के मास्क से फेस ढकनाया अनिवार्य है

7 सिनेमा घर तथा शॉपपिंग मॉल सभी ३ मई तक बंद रहेंगे

8 राजनितिक तथा धार्मिक सभा पे 3 मई तक प्रतिबंद

9 खरी फसलों पे किसानो को रियायते दी जाएगी

10 गाओ में चल रहे उद्योग को भी छूट मिलेगी

11 मनरेगा के तहत मजदूरों को काम दी जाएगी

12 देहारी मजदूरों को काम देने का पर्यटन किया जायेगा

13 सब्जिओ तथा फलो के आवाजाही पे भी रियायते

14 I.T सेक्टर 50 %कर्मचारियों के साथ काम करेगी

15 छूट वाले इलाके में पलम्बर तथा मेकेनिक 20 अप्रैल के बाद काम करने की इजाजत दी जाएगी

Click & Subscribe

Previous articleमिथिला का महान पर्व जुड़ शीतल और भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राहत वितरण
Next articleसरकार के झूठे वादे के खिलाफ मजदूरों का फूटा गुस्सा, हजारों लोग बांद्रा टर्मिनस के पास जमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here