प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना को हराने के लिए जो सात सूत्रीय मंत्र दिया है उसका सभी को अनिवार्य रुप से पालन करना चाहिए। नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने मालवीय नगर के इंद्रा कैंप में लोगों को भोजन, राशन, मास्क, साबुन व अन्य जरूरी सामान बांटते हुए कहीं।

भाजपा की दिल्ली प्रदेश मंत्री सुमित्र दहिया के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि पहुंची मीनाक्षी लेखी सभी लोगों को लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने व शारीरिक दूरी बनाए रखने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने लोगों को इससे बचाने के लिए उचित फैसले लिए हैं।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता और जागरूकता बेहद जरूरी है। इस बीमारी के जनक चीन के बने मास्क का इस्तेमाल कतई न करें। घरेलू मास्क का ही प्रयोग करें। मीनाक्षी लेखी की अपील पर स्थानीय निवासी रितु व दीपक कपड़े के 500 मास्क बनाकर लाए थे।

वहीं, सुमित्र दहिया ने बताया कि मंगलवार को 1500 से ज्यादा लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए। 1000 से ज्यादा लोगों को राशन बांटा गया। कोरोना को हराने में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में लॉकडाउन का अहम फैसला लिया। इसलिए भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत के पथ पर अग्रसर है। इस दौरान वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष विनोद वाल्मीकि, गौरव पारिख, राजेश वर्मा, प्रदीप सैनी आदि मौजूद रहे।

वहीं, ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के जमरूदपुर स्थित एमसीडी स्कूल में मंगलवार को आंबेडकर जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रेटर कैलाश वार्ड की निगम पार्षद शिखा राय ने यहां पहले आंबेडकर के चित्र पर फूल माला चढ़ाई। इसके बाद उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे स्वच्छता के सैनिक सफाईकर्मियों को सम्मानित किया और उन्हें भोजन कराया। शिखा राय ने कहा की लॉकडाउन के दौरान जहां सभी लोग घरों में हैं।

वहीं, कोरोना के योद्धा के रूप में सफाईकर्मी जान हथेली पर लेकर लोगों को बचाने के लिए सफाई करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए शारीरिक दूरी व स्वच्छता बनाए रखें। यही इस महामारी को मात देने का मूल मंत्र है। संकट की इस घड़ी में राष्ट्र रक्षा के कार्य में जुटे डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी वे अन्य सभी कोरोना के योद्धाओं का हम सभी को दिल से सम्मान करना चाहिए।

Previous articleदिल्ली की महिला डाॅक्टर से जमाती बोला आपत्तिजनक शब्द, एफआईआर दर्ज
Next articleबिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 70 हुयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here