पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,000 के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ाकर इस महीने के आखिर तक कर दिया। पिछले 24 घंटों के दौरान 272 नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 5,988 हो गई। इस बीच 11 मौतें होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 107 पहुंच गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 2,945 मामले दर्ज किए गए, जबकि सिंध में 1,518, खैबर-पख्तूनख्वा में 865, बलूचिस्तान में 240, गिलगित-बाल्टिस्तान में 236, इस्लामाबाद में 140 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए। अब तक देश में 1,446 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 107 मौतें हो चुकी हैं। अधिकारियों ने अब तक 73,439 जांच की हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 3,380 शामिल हैं। प्रधानमंत्री खान ने मंगलवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाते हुए कहा कि जारी प्रतिबंधों ने घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद की है।

Previous articleमुरली विजय ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल की ‘विशेष टीम’ कहा
Next articleपीएम-केयर्स में दान के लिए वेतन कटौती अनिवार्य नहीं: एम्स प्रशासन ने आरडीए से कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here