मदरलैंड संवाददाता, दरौंदा(सीवान)

दरौंदा(सीवान) । कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते रूकुनदीपुर पंचायत के भरोस कुंवर के टोला के ग्रामीणों ने गुरूवार की दोपहर गांव में प्रवेश के एक रास्तों को अस्थाई रूप से अवरुद्ध कर दिया है।कुछ ग्राम वासियों की मानें तो रूकुनदीपुर गांव में कुछ अपरिचित लोग इन दिनों खुली सड़क पर मटरगश्ती करते हुए दिखे गये थे,जिसको देखकर गांव के लोग कोरोना वायरस की बढ़ रहे प्रकोप और छुआछूत के इस वैश्विक महामारी से चिंतित हो गए और अचानक से युवाओं ने गांव के दो रास्तों को अस्थाई रूप से अवरुद्ध कर दिया।वहीं गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रास्ता जो अवरुद्ध हुआ हैं। अब यह लक्ष्मणरेखा बन गया हैं। हम लोग यह मान के चल रहे हैं की कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से हम लोग घर में ही रहेंगे। बताया कि यदि किसी व्यक्ति को अति-आवश्यक कार्य पड़ती है तो गांव से बाहर आ-जा सकता हैं। परंतु कोई भी अपरिचित व्यक्ति बेवजह गांव में प्रवेश नहीं करेगा। सबसे बड़ी बात यह रही कि गांव की प्रवेश को अस्थाई रूप से अवरुद्ध करने पहुंचे। ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया। मौके पर निलेश सिंह,सोनु सिंह,अमरेश कुमार, राहुल सिंह, मौजूद रहे।

Click & Subscribe

Previous articleपत्नी गई मायके, पति ने कर ली दूसरी शादी, एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
Next article200 बोतल कफ सिरप व बाईक के साथ एक युवक गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here