मदरलैंड संवाददाता, पटना
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरा विश्व संकट काल से गुजर रहा है। भारतवर्ष में प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार दूसरी बार लॉक डाउन की घोषणा की गई है। पूरा देश इस संकट काल में एक साथ खड़े होकर कोरोना से जंग लड़ रही है। वहीं बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए युवा जदयू के प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार ने कहा देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। जिन्होंने राज्य के अंदर के साथ-साथ बिहार से बाहर रह रहे लोगों को भी सहायता पहुंचाए जाने का काम कर रहे हैं। युवा जदयू के प्रदेश महासचिव ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य और राज्य के बाहर रह रहे तमाम लोगों की सुरक्षा व खाने-पीने की व्यवस्था में लगे। वहीं विपक्ष के नेताओं का एकमात्र काम रह गया है मुख्यमंत्री की निंदा करना। जिन्हें बिहार की जनता के कठिनाई से कुछ लेना देना नहीं है। आज तमाम जदयू और सपा से जुड़े हर छोटे व बड़े नेता व कार्यकर्ता अपने स्तर से लोगों को सहायता पहुंचाने में लगे परंतु विपक्ष के नेता मीडिया में आने के लिए आरोप की राजनीति कर रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना में बिहार के अन्य संगठनों के द्वारा नित्य दिन गरीब और शहरों के बीच राशन की व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश महासचिव के द्वारा गरीब परिवार के बीच पटना के पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, आरएमएस कॉलोनी में रहे रिक्शा चालक व मजदूर तबके के लोगों के बीच कच्चा राशन का वितरण किया गया।