मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
सहरसा में अब ड्रोन कैमरा से लॉक डाउन की हो रही है निगरानी । एक तरफ पूरे भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन लगी हुई है तो वहीं दूसरी और कुछ लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एक सख्त कदम उठाया जहां शहरी क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है
सदर थाना अध्यक्ष आर के सिंह के नेतृत्व में सहरसा पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में लॉक डाउन का अनुपालन के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिसमें सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सदर थाना अध्यक्ष आरके सिंह यातायात प्रभारी नागेंद्र राम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे । शहर के कई इलाकों सहित गलीयो में भी ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है । सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि लोक डाउन के दौरान घनी आबादी में लोग घूमते हुए नजर आने की सूचना मिलती रहती थी इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक सख्त कदम उठाया है और जगह-जगह ड्रोन कैमरे से लॉक डाउन की निगरानी की जा रही है ।